Laptop Repairing Business In Hindi

Laptop Repairing Business In Hindi

1. Introduction

आज हम ऐसे बिजनेस की बात करेंगे जिसकी Demand मार्केट में बढ़ती जा रही है और बढ़ती रहेगी हम बात कर रहे है.

 Computer और laptop रिपेयरिंग सेंटर की इस बिजनेस में कितना पोटेंशियल है. आप समझ सकते हो क्योंकि जिस तरह से हमारी Technology बढ़ रही है उस तरह से हमें इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ती है तो आज की इस ब्लॉग में हम इन के बारे में डिटेल में जानने  वाले हैं हम इस ब्लॉक में इन पॉइंट्स पर बात करेंगे

  • कहां से सीख सकते हैं
  • कैसे शुरू कर सकते हैं
  • कितने पैसे में शुरू कर सकते हैं
  • कितना पैसा कमा सकते हैं
  • लोकेशन
  • मार्केटिंग की क्या इंपोर्टेंस है
  • मैनेजमेंट कैसे करे
Laptop Repairing Business

2. कहां से सिख सकते हैं .

  • अगर आप में सीखने की लगन है और आप इसमें Intrest रखते हो तो आप यूट्यूब पर सर्च करके भी इसे सीख सकते हो लेकिन वहां से आपके Doughts clear नहीं होंगे
  • किसी के पास काम करके आप इसे सीख सकते हैं जैसे आपके पास कोई लैपटॉप और कंप्यूटर की रिपेयरिंग की शॉप है तो आप वहां पर जाकर उनसे बात कर सकते हैं कि वह आपको इस काम को सिखा दें इसके बदले वह आपको सिखा देंगे तो वह आप देख सकते हैं आपके पास नहीं होंगे तो थोड़ी दूरी पर होंगे लेकिन अगर आपको इसमें Intrest है तो कर लेना क्योंकि इसमें बहुत अच्छा पैसा है
  • अगर आपको कोई यूट्यूब पर कोर्स मिल जाए जो आपको कंप्यूटर और लैपटॉप का Full सिखा दे तो आप वहां से सीख सकते हो क्योंकि उससे अच्छा आपको आप कुछ नहीं पड़ेगा वहां पर आप बहुत जल्दी से सिख पाओगे और खुद के थोड़े-थोड़े Experience से भी सीखोगे तो आप ट्राई करना
  • इन 3 में से किसी ने किसी जगह से आपको सिखाना है

.

How To Start Oyo Business Idea .

How To Start Oyo Business In Hindi

3. कैसे सुरु कर सकते हैं

कोई भी बिजनेस हो उसे छोटे से शुरू करना चाहिए और बहुत आगे तक ले जा सकते हैं

इस सोच के साथ ही कोई बिजनेस शुरू करना चाहिए मैं आपको बता देता हूं आपको किस तरह से अपने बिजनेस को शुरू करना है

 सबसे पहले आप सही तरीके से सीखे इस काम को करना उसके बाद आप खुद से कम पैसे लगाकर अपना खुद का एक छोटा सा सर्विस सेंटर खोले और किसी भी तरह से अच्छी मार्केटिंग करें जब आपके पास ज्यादा कस्टमर आने लगे तो आप बहुत अच्छा कमाने वाले हो

जैसे-जैसे आपके पास कस्टमर बढ़ते जाएं उसे तरह से आप जो है अपना स्टाफ बढ़ा सकते हैं अपने नीचे लोगों से  काम करा सकते हैं जिन्हें आप सैलरी देकर उनसे भी आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इस काम को आपके छोटे लेवल से ही शुरू करना है और उसे बहुत बड़े लेवल तक लेकर जाना है क्योंकि इससे आपका रिस्क कम हो जाता है

.

4. कितने पैसे में शुरू कर सकते हैं

शुरुआत करने के लिए आपको कम से कम 1 lakh  की आवश्यकता तो पड़ेगी ही और इससे ज्यादा भी लगा सकते हैं

लेकिन आप शुरुआत है बहुत छोटे से करने की कोशिश करें और समय के साथ-साथ इसमें इंप्रूवमेंट करते जाएं इस बढ़ते जाएं शुरुआत छोटी रखें

लेकिन इंप्रूवमेंट करके इसे बहुत बड़ा बनाने की कोशिश करें.

5. कितना कमा सकते हैं

जब कोई भी कस्टमर आपकी शॉप पर अपना लैपटॉप या कंप्यूटर ठीक करने आता है तब वहां पर आप लगभग ₹300 सर्विस चार्ज लेते हो

और उसमें कोई भी सामान डालता है तो उसे पर भी बच जाता है तो हम मन कर चलते हैं कि हम एक कस्टमर से ₹400 कमाते हैं

और इसी तरह आप एक दिन में 10 कस्टमर भी अपने पास लेकर आते हो तब भी आप अकेले ही उनसे ₹4000 दिन के और महीने के 120000 रुपए तक कमा सकते हो

लेकिन आपको यहीं पर नहीं रुकना है आपको अपनी मार्केटिंग बहुत अच्छी तरीके से करनी है और अपने 10 कस्टमर को लगभग 50 कस्टमर में बदलना है आने वाले कुछ टाइम में ही

लेकिन 50 कस्टमर को आप अकेले नहीं संभाल पाओगे इसके लिए आप अपने पास एक स्टाफ रख सकते हो

जिसमें आप दो लोगों को रख सकते हो तो वहां पर आप लगभग तीन लोग हो जाओगे और उसके बाद आप तीन लोग 50 लोगों को संभाल सकते हो

 अगर आप 50 कस्टमर को एक दिन में संभालते हो तो आपकी कमाई लगभग ₹20000 दिन के हो जाती है और इस तरह से आपके महीने की कमाई ₹600000 महीने हो जाती है

इसमें से आप अपने स्टाफ को जो आपने दो लोग रखे हैं उनको 25-25 हजार भी सैलरी देते हो और अपनी दुकान का किराया और बाकी छोटे-मोटे एक्सपेंस करके भी अगर आप एक महीने में ₹100000 लगा देते हो तो उसके बाद भी

आपको ₹500000 महीने आराम से बचने वाले हैं और अगर इससे बिजनेस को आप और भी आगे  आप और भी बढ़ा सकते हो

उसमें आपको बस कस्टमर को बढ़ाना है और अपनी दुकान पर काम करने वालों को  बढ़ाना है

तो आप इस तरह से इस बिजनेस से बहुत ही अच्छा प्रॉफिट कर सकते हो

लेकिन इनमें इन तीन पॉइंट्स को कभी मत भूलना

पहले लोकेशन

दूसरा मार्केटिंग

तीसरा मैनेजमेंट

अगर आप इन तीनों चीजों को सही से नहीं करोगे तो आप इसमें सक्सेसफुल नहीं हो पाओगे

6. Location

अगर आपने किसी छोटे से गांव में सुरु करते हो तो वहां पर भूल जाना कि

आपको कुछ पैसा भी कमा पाओगे क्योंकि जहां पोटेंशियल नहीं होगा वहां पर पैसे नहीं कमा सकते हो

इसके लिए आपको कोई बड़ा मार्केट या सिटी को चुनना पड़ेगा और वहां पर यह देखना पड़ेगा कि आपके पास कितने लोग आ सकते हैं

लगभग कोई सिटी टाइप हो तो वहां पर आप अपनी शॉप  ओपन कर सकते हो

7. Marketing

मार्केटिंग के लिए पहले आपको अपने कस्टमर के साथ बड़े ही प्यार से पेश आना है और

आप अपने कस्टमर को कोई डिस्काउंट भी दे सकते हो

जिससे कस्टमर आपसे जुड़े रहें और आप अपनी शॉप की अधिक से अधिक बैनर बनवाये  और उन्हें मार्केट में लगवाओ और

आप अपना एक पेज बना सकते हो फेसबुक पर इंस्टाग्राम पर आप वहां पर अपने बिजनेस को प्रमोट करो और 

सारा फोकस अपना मार्केटिंग पर रखो जितनी ज्यादा आप मार्केटिंग करोगे उतना ज्यादा बिजनेस आपका बढ़ता रहेगा और भी मार्केटिंग के बहुत तरीके होते हैं तो

आप इसके लिए यूट्यूब पर सर्च कर सकते हो या और ब्लॉक पढ सकते हो कि हम मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं लेकिन आपको मार्केटिंग में एक्सपर्ट बनना पड़ेगा

8. Management

मैनेजमेंट में  अपना एक नोट बना सकते हो

जिसमें आपको अपनी ग्रोथ लिखनी है और आपकी शॉप पर जो लोग काम करते हैं या फिर जिन लोगों को आप रखना चाहते हैं

उनका सारा मैनेजमेंट रखें जितना आप उन्हें सैलरी देने वाले हो उससे कम से कम चार गुना उनसे आपको काम लेना है और

आपको अपने पूरे महीने का बजट बनाकर रखना है उसे शॉप का की आपको उस कितने पैसे निकालने हैं और उसके अकॉर्डिंग ही आपको काम करना है जिससे आप जो है जो आपने सोचा है आपको वही मिलेगा

Leave a Comment