कपड़ो का बिज़नेस कैसे सुरु करे

1. Introduction

कपड़े का बिजनेस हमेशा ही सबसे आगे रहने वाला बिजनेस में से एक है

अगर आप इस बिजनेस को अच्छी तरह से करते हो तो लाखों में पैसे कमा सकते हो

इस ब्लॉक में आपको पूरा बिजनेस प्लान स्टेप बाय स्टेप जाने को मिलेगा

 अगर आप इसे पूरा पढ़ते हो तो आपको एक अलग नजरिया मिलेगा इस बिजनेस को करने का

2. मार्केट रिसर्च

जिस जगह पर आप बिजनेस शुरू कर रहे हैं वहां आपके कंपीटीटर कितने हैं कितने बजट तक लोग कपड़े खरीद सकते हैं

वहां आपका बिजनेस कैसा चलेगा यह सब बातें ध्यान देना जरूरी है और

लोकेशन का ध्यान रखना विशेष जरूरी है वह एक भीड़भाड़ वाला इलाका होना चाहिए

जहां पर काफी लोग आते जाते हैं और वहां पर आपकी कंपीटीटर थोड़े कम हो ऐसी जगह आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकती है.

3. किसी भी कपड़े के स्पेशलिस्ट बनो

आप कुछ यूनिक करो जो आपकी मार्केट में लोग नहीं कर रहे हैं जैसे आप किसी भी कपड़े की फील्ड में एक्सपर्ट बन जाओ जैसे अगर आप जींस बेचना चाहते हो तो सारी की सारी चीज जींस की बेचो

जिससे आपके कंपीटीटर जो हैं आपसे अलग हो जाएंगे क्योंकि कंपीटीटर जो हैं आपके वह सारे कपड़े एक साथ बेचते हैं लेकिन

आप एक कपड़े में एक्सपर्ट हो  और उसकी शॉप अगर आप ओपन करते हो तो आपको यह बेनिफिट मिलेगा कि

अगर किसी कस्टमर को जींस ही खरीदनी है तो वह सबसे पहले एक्सपर्ट के पास जाएगा क्योंकि आपके पास सभी प्रकार की जींस अवेलेबल होगी और इस चीज का आपको अपनी कंपटीशन में एडवांटेज मिल जाएगा

4. अपने स्टोर को आकर्षक बनाए

जब आपने अपनी दुकान खोलते हो तो अपनी दुकान की सजावट ऐसे करें जैसे कि वह एक बहुत ही अच्छी दुकान वालों प्रोफेशनल लगे और उसे देखकर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आपके पास आए जैसे उसमें लाइटिंग आप अच्छी रखें उसकी सजावट अच्छी करें कपड़े का मैनेजमेंट रखें कि कौन सा कपड़ा आपको कहां पर रखना है जिससे कि सारे कस्टमर को सारे के सारे कपड़े अलग से दिखाई दें

जिससे कस्टमर आपकी शॉप की मैनेजमेंट को देखकर बहुत अच्छा फील करें

5. कितना पैसे से शुरू कर सकते हैं

आप यह देख लेना कहां से आपको सस्ते और अच्छे कपड़े मिलने वाले हैं फिर

आप वहां पर बात कर सकते हो आपको कितना माल खरीदना है उसके अनुसार ही वह आपको कपड़े का रेट बताया लेकिन फिर भी

अगर लगभग बताया जाए तो आप 1 से 1.5 lakh रुपए के बीच में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो

लेकिन शुरुआत में कुछ यूनिक करना पड़ेगा आपको इस बिजनेस में सक्सेसफुल होने के लिए

6. पैसा कितना कमा सकते हैं

शुरुआत में आप कम पैसे कमा पाओगे

लेकिन जैसे-जैसे लोग आपको जानने लगेंगे और कस्टमर आपकी दुकान पर आने लगेंगे तो उसके बाद आप 50000 से 70000 भी आराम से कमा सकते हो

अगर आप अपनी इनकम को और बढ़ाना चाहते हो तो आप अपनी इसी तरह की दूसरी शॉप भी ओपन कर सकते हो

जिसमें आप अपना दूसरा प्रोडक्ट देख सकते हो लेकिन उसे भी आप स्पेशलिस्ट शॉप की तरह बना सकते हो जिसमें आपकी दोनों जगह से इनकम हो जाएगी और

आप लाखों में कामना भी शुरू कर दोगे उसके लिए भी आप प्रॉपर प्लानिंग करना उसके बाद ही कोई स्टेप्स लेना

7. काम करने की स्ट्रेटजी

आप चाहो तो इस तरह से भी काम कर सकते हो नहीं तो आप अपनी अलग से स्ट्रेटजी बना सकते हो


  • पहले 15 दिनों तक आपको इस बिजनेस को समझना है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी लेनी है जैसे आपको कहां से कपड़ा खरीदना है कितने में कपड़ा मिल जाएगा किस तरह से सेल करते हैं और इसमें जितने भी इंपॉर्टेंट पॉइंट्स होते हैं आपको उन सभी के बारे में जानकारी होना जरूरी है 
  • नोटबुक भी बना लेनी है जिसमें आपको सारा कुछ लिखना है कि आप किस तरह से काम करने वाले हो आगे तो इसकी प्लानिंग भी आपको करनी पड़ेगी
  • एक अच्छा सा सेलर देखें जो आपको कम कीमत पर अच्छा माल दे सके फिर उससे माल की बात करें और आप उसे माल खरीद सकते हैं 
  • शुरुआत में कस्टमर बनाने के लिए और अपनी बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए आप कस्टमर को कुछ डिस्काउंट भी दे सकते हो
  • अपनी दुकान को किसी मार्केट में खोलकर इस तरह से आकर्षक बनाएं जो की अलग ही दिखाई दे
  • यह सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट है
  • आप जहां रहते हो उसे जगह पर ऐसे लोगों को देखना जिसके सोशल मीडिया पर बहुत अच्छे फॉलोअर हो और उनसे संपर्क करना अपने कपड़ों का प्रमोशन उन लोगों से करना और उनको आप उसके बदले में कुछ कमीशन दे सकते हो तो लगभग
  • आप 10 या 15 ऐसे लोग देख लेना जिनके अच्छे को भी फॉलोइंग हो और उनसे प्रमोशन करोगे तो आपके पास बहुत जल्दी और बहुत तेजी से कस्टमर आना शुरू हो जाएंगे और शुरुआत में रेट थोड़ा काम रखना 

Leave a Comment