How To Open Computer Coching Center

1. Introduction

जिस तरह से हमारी टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उसे तरह से हमारा कंप्यूटर या लैपटॉप सिखाना बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट हो गया है

हम इसके बिना कोई भी काम लगभग नहीं कर सकते हैं आजकल जितने भी काम होते हैं उनमें कंप्यूटर या लैपटॉप का उपयोग होता है इसीलिए आज हम

इस ब्लॉग में एक ऐसे ही बिजनेस आइडिया के बारे में बात करेंगे जिसमें आप कंप्यूटर कोचिंग सेंटर ओपन करके कितना पैसा कमा सकते हो उसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप जानेंगे और

इस ब्लॉक में आप बहुत ही कम पैसे में इस बिजनेस को शुरू भी कर पाएंगे

2. क्या-क्या सामान की जरूरत होती है

  • लैपटॉप या कंप्यूटर
  • फर्नीचर
  • टेबल और कुर्सी
  • जगह
  • दुकान
  • सॉफ्टवेयर
  • हर समय लाइट
  • कोचिंग सेंटर का लाइसेंस या फ्रेंचाइजी

3. कम बजट में कैसे शुरू करें

अगर आप इसे ओपन करते हो तो इसमें आपको कम से कम 10 कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होती है और आपको फर्नीचर लाना पड़ता है कुर्सी मेज और दुकान बहुत कुछ मैनेज करना पड़ता है 

इसके लिए आपको पहले पैसे देने पड़ते हैं उसके बाद सामान आप लेते हो

लेकिन आप अगर शुरुआत कर रहे हो और आपको अपना रिस्क कम करना है अगर अपने ऊपर विश्वास नहीं है कि आप इसी सक्सेसफुल बना सकते हो  तो आप इसकी शुरुआत बहुत कम पैसे से भी कर सकते हो 

आपको किसी ऐसी दुकानदार को देखो जो पुराने लैपटॉप्स को ठीक करता हो और उनसे बात करो कि वह आपको 10 लैपटॉप Rent पर दे दें इसके बदले अपने manthly rent दे सकते हो

वह रेंट 3000 से 5000 के बीच हो सकता है इससे आपका बहुत पैसा बच जाएगा और आप अपना कोचिंग सेंटर बहुत कम पैसे में शुरू कर पाओगे और

शुरुआत में आपको खुद से ही सारे कामों को करना पड़ेगा

4. कंप्यूटर कोचिंग फ्रेंचाइजी कैसे ले

बिना कंप्यूटर फ्रेंचाइजी या लाइसेंस के आप एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर नहीं खोल सकते हो

इसके लिए या तो आपको लाइसेंस लेना पड़ता है गवर्नमेंट का नहीं तो आप किसी फ्रेंचाइजी ले सकते हो और उसे अपना कोचिंग सेंटर चला सकते हो तो मैं आपको बता देता हूं कि आपको फ्रेंचाइजी कहां से ले सकते हो 
Drishti computer education से फ्रेंचाइजी ले सकते हो जिसका कांटेक्ट नंबर 7909003805 हैं
दूसरा आप — 9318392816
इस पर कॉल करके जानकारी ले सकते हो
जब आपको किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी मिल जाती है तो आप किसी भी स्टूडेंट की मार्कशीट उनका सर्टिफिकेट और सारा कुछ निकाल सकते हैं

5. कितना पैसा खर्च होगा

वैसे आप सारा कुछ अपना खरीद के इसकी शुरुआत करोगे तो आपको शुरुआत में 1.5  से 2 लाख  रुपए में आप स्टार्ट कर पाओगे 

आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको मैंने बताया कि कम पैसे में कैसे ओपन कर सकते हैं तो आप ऊपर उसे पढ़कर उसे तरह से भी ओपन कर सकते हो बस उसके लिए

आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन उसमें आपका रिस्क भी कम हो जाता है तो आपको जो अच्छा लगता है आप उसे कर सकते हो और अगर आप लैपटॉप रेंट पर लेकर करोगे तो आप लगभग 50000 से शुरुआत कर पाओगे

6. कितना कमा सकते हैं

अगर आपके पास 10 लैपटॉप या कंप्यूटर हैं तो आप 1 घंटे में 10 लोगों को कोचिंग दे सकते हो 

अगर आप दिन के 8 घंटे भी batch रखते हो तो आप एक दिन में 80 बच्चों को सर्विस दे सकते हो

अगर आप एक बच्चे से महीने के हिसाब से₹500 भी चार्ज करते हो तब भी

आपका 80 *500=40000 हो जाता है एक महीने का जिसमें से 10000 आप अपना खर्चा मान सकते हो तब भी आप ₹30000 महीने आराम से बचा पाओगे

और आप अपनी फीस बढ़ा देते हो तो आप वहां से और भी ज्यादा पैसा कमा पाओगे लेकिन शुरुआत में अपनी फीस थोड़ी कम रखना जिससे कि ज्यादा स्टूडेंट्स आपसे जुड़ पाए अगर आप एक बार फेमस हो जाते हो तो पैसा आप वहां से कम लोग

7. स्टूडेंट कैसे जोड़े या मार्केटिंग कैसे करे

जब आप अपना कंप्यूटर कोचिंग सेंटर ओपन करते हो तो शुरुआत में आपको यही प्रॉब्लम देखने को मिलती है

कि आपको स्टूडेंट नहीं मिलते हैं उसके लिए आपको थोड़ा शुरुआत में मेहनत करने की जरूरत होती है आप को अपनी कोचिंग सेंटर में बहुत ही यूनिक काम करने पड़ते हैं

जिससे आप अपने कंपीटीटर से आगे निकल पाओ आप शुरुआत में स्टूडेंट्स के लिए जहां पर भी आप रहते हो

वहां पर उनके घर-घर जाकर उन्हें समझा सकते हो उनके लिए किस तरह से लाभदायक होगा और आप उनके लिए शुरूआत में फीस भी कम रख सकते हो

जिससे कि वह आपके पास अपने बच्चों को भेज सकें अगर आप 10 लोगों के पास जाते हो तो वहां से

आपको 1 स्टूडेंट जरूर मिलेगा उसे तरह से अगर आप 100 लोगों के पास जाते हो तो वहां से आपको 10 स्टूडेंट जरूर मिलेंगे और इसी तरह से आपको मेहनत करनी है और आपको 80 बच्चों को ज्वाइन करना है जिससे आप अपनी कमाई शुरुआत कर सको

Leave a Comment